[ad_1]
इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने पिस्टल के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल और चाकू बरामद हुई है। उनसे हथियारो के संबध में पूछताछ की जा रही है। वही क्राइम ब्रांच ने भी दो आरोपियों को पिस्टल और कट्टे के साथ पकड़ा है। टीआई पंकज द्विवेदी के मुताबिक पुलिस ने मुकुल पुत्र सुनील चौधरी निवासी जनता क्वार्टर और आदित्य पुत्र आनंद कामले निवासी रूस्तम का बगीचा को पकड़ा है। आरोपी मुकुल के पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल मिली है। जबकि आदित्य के पास से पुलिस को एक चाकू बरामद हुआ है। दोनो पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में कारवाई की गई है। वही क्राइम ब्रांच ने रशिम उर्फ रिशु पुत्र जितेन्द्र अरोरा निवासी नेहरु नगर कालोनी भजिठा रोड अम्रतसर पंजाब, शिवम उर्फ बबलु पुत्र हुकुमसिंह लक्ष्मी विहार हवेली के पास मुस्तफाकबाद बारला रोड अम्रतसर पंजाब, और पुनित पुत्र सरदार हरजिंदरसिंह रामनगर कॉलोनी मुशहर कबा मजिठा रोड अम्रतसर पंजाब को पकड़ा है। आरोपी कावेरी होटल रुम.नंबर 203 में छोट्टी ग्वाल टोली में ठहरे हुए थे। आरोपियों के पास से 2 पिस्टल 2 देशी कट्टे और 3 जिंदा कारतुस जब्त किये गए है। आरोपी यहां किसी वारदात को लेकर रूके हुए थे।
[ad_2]
Source link



