Home मध्यप्रदेश ‘Sabke Ram’ Public Welfare Committee organized in Indore | इंदौर में ‘सबके...

‘Sabke Ram’ Public Welfare Committee organized in Indore | इंदौर में ‘सबके राम’ लोक कल्याण समिति का आयोजन: पालने में दुलारते हुए प्रभु श्रीराम की जन्म आरती में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, यज्ञ देवता एवं प्रभु राम के जयघोष से गूंजा दशहरा – Indore News

35
0

[ad_1]

इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दशहरा मैदान स्थित ‘अवध लोक’ पर गत 9 अप्रैल से चल रहे नौ दिवसीय ‘सबके राम’ महोत्सव का गरिमापूर्ण समापन बुधवार को हुआ। शाम को रामलला के मंदिर में विराजित राम दरबार की दिव्य महाआरती की गई। उसके पूर्व दोपहर में पालने में विराजित नन्हें प्रभु श्रीराम की जन्म आरती में शहर के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। समापन बेला में विधायक मालिनी गौड़, एकलव्यसिंह गौड़ तथा प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जीतू जिराती एवं शहर के श्रेष्ठिजनों ने शामिल होकर राष्ट्र में सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मेहमानों ने इस दिव्य और भव्य महोत्सव के लिए आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त की। महोत्सव के पूरे नौ दिनों में लगभग एक लाख भक्तों ने इस आयोजन का पुण्य लाभ उठाया।

विधायक मालिनी गौड़ रामलला की आरती करते हुए।

विधायक मालिनी गौड़ रामलला की आरती करते हुए।

‘सबके राम’ लोक कल्याण समिति के संयोजक महेन्द्रसिंह चौहान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here