Home मध्यप्रदेश Mandsaur: After Murdering A Person Sleeping In The Shed, His Body Was...

Mandsaur: After Murdering A Person Sleeping In The Shed, His Body Was Buried In The Ground – Amar Ujala Hindi News Live

40
0

[ad_1]

Mandsaur: After murdering a person sleeping in the shed, his body was buried in the ground

युवक को इस तरह गाड़ा था, जिससे उसके पैर के पंजे बाहर दिख रहे थे।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम जूनापानी में रात में अपने बाड़े में सो रहे एक युवक पर अज्ञात आरोपियों द्वारा हमला कर उसकी हत्या कर दी गई और युवक के शव को जमीन में गाड़ दिया। सुबह घटना की जानकारी लोगों को मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

सूचना मिलने के बाद एसपी अनुराग सुजानिया भी मौके पर पहुंचे। मामले में पूरी जानकारी लेकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इधर जानकारी मिली है कि कोई करीबी ही इस हत्याकांड में शामिल है। जिसे पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। 

मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम जूनापानी निवासी कुशालसिंह पिता कालूसिंह उम्र 45 वर्ष खेत के पास बने बाड़े में सो रहा था। रात में अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद जमीन में गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया। सिर्फ कालूसिंह के पैर के पंजे वहां नजर आ रहे थे। सुबह लोगों को इस बात की जानकारी लगी और पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद एसपी अनुराग सुजानिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। शव को पीएम के लिए गरोठ अस्पताल ले जाया गया जहां पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इधर पुलिस का कहना है कि इस मामले में हत्यारे की तलाश की जा रही है। वहीं जानकारी मिली है कि एक रिश्तेदार को पुलिस ने इस मामले में राउंडअप किया है। जिस पर पुलिस को संदेह है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here