[ad_1]
खरगोन9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नवरात्रि में गणगौर पर्व में शहर के 30 से ज्यादा स्थानों पर गणगौर की गुरुवार को पाठ स्थापना होगी। इसके चलते चलते ज्योतिनगर की महिलाओं ने बुधवार रात में ज्योतेश्वर मंदिर परिसर में फूलपाती सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। ढोल ढमाके के साथ बाना निकाला। झालरिया गीत गाए गए। गणगौर माता का पूजन कर पानी पिलाने के दोहे बोले गए। एक दूसरे को तमोल भी बाटी।
शिव-पार्वती के विवाह प्रसंग से जुड़ा पर्व
[ad_2]
Source link



