Home मध्यप्रदेश A Vegetable Seller Committed Suicide By Shooting Himself With An Illegal Pistol...

A Vegetable Seller Committed Suicide By Shooting Himself With An Illegal Pistol At Jabalpur Naka In Damoh. – Damoh News

17
0

[ad_1]

A vegetable seller committed suicide by shooting himself with an illegal pistol at Jabalpur Naka in Damoh.

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस

विस्तार


दमोह जिले के देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र में रहने वाले सब्जी विक्रेता मोनू असाटी ने शनिवार शाम अवैध कट्टे से खुद को गोली मार ली। युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया और मामले को जांच में लिया। घटना का कारण अज्ञात है।

जानकारी के अनुसार मोनू पिता भगवानदास असाटी 28 समन्ना निवासी, जबलपुर नाका पर किराए के मकान में रहता था। वह जबलपुर नाका क्षेत्र में ही अपने पिता के साथ सब्जी की दुकान लगाता था। शनिवार शाम मोनू ने अज्ञात कारणों के चलते  सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही परिवार के लोग कमरे में पहुंचे, जहां मोनू घायल अवस्था में पलंग पर पड़ा था। सूचना पर जबलपुर नाका पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अुनसार सोनू ने कट्टे से खुद को गोली मारी है, उसने किस कारण से आत्महत्या की है यह अभी तक सामने नहीं आया है। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को साैंप दिया गया। वहीं, पुलिस ने केस दर्द कर मामला जांच में लिया है। सूचना मिलते ही सीएसपी अभिषेक तिवारी और देहात थाना टीआई रविंद्र बागरी घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।  

एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि युवक ने अवैध कट्टे से खुद को गोली मारी है, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है उन्होंने भी किसी पर आरोप नही लगाए हैं। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here