[ad_1]
इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के शराब व्यवसायी की कार में रविवार देर रात एफएसटी की टीम ने 56 लाख रूपये जब्त किये है। कार इंदौर के बड़े शराब व्यवसायी की है। मामले की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को दी गई। डीसीपी विनोद मीणा की टीम ने फारचूनर कार नंबर MP09ZC9594 को कारवाई के दौरान चोइथराम मंडी में रोका था। कार शराब व्यवसायी रमेश चंद राय निवासी शेखर प्लाजा विजय नगर चला रहे थे। जब उन्हें यहां रोककर कार की तलाशी ली गई तो कार से करीब 56 लाख रूपये मिले है। राय ने बताया कि वह उक्त कार को धार से इंदौर लेकर आ रहे थे। रूपये उन्होंने अपने बिजनेस के बताए है। टीआई राजेन्द्र नगर सियाराम गुर्जर ने कारवाई करते हुए रूपये जब्त कर प्रशासनिक अफसरों को मामले की जानकारी दी है।
[ad_2]
Source link



