मध्यप्रदेश
6.5 lakh rupees stolen from house late night | देर रात घर से साढ़े 6 लाख की चोरी: 1.5 लाख केश और 5 लाख के जेवरात ले गया चोर, वृद्धा का गला पकड़कर पहने हुए गहने छीने – Ashoknagar News

अशोकनगर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अशोकनगर के पठार मोहल्ला में वंदना स्कूल के सामने एक घर में देर रात चोरी हो गई। घटना रात 2:30 बजे की है। सभी लोग अपने कमरों में सोए हुए थे तभी बदमाश घर में दाखिल हुआ और तीन अलमारी में रखें सोना-चांदी के जेवर और केश पर हाथ साफ कर दिया। परिजनों के मुताबिक लगभग पांच लाख रुपए की चोरी होना बताया है। यह चोरी बृजेश कुमार शर्मा के घर में हुई है।
महिला का गला पकड़कर मंगलसूत्र छीना
Source link