मध्यप्रदेश
Congress leader called Mayor Annu a liar | कांग्रेस नेता ने महापौर अन्नू को कहां- मक्कार: यूथ कांग्रेस ने महापौर कार्यालय में की सफाई, मिठाइयां बांटी; MIC के 10 मेंबर ने दिया इस्तीफ़ा

जबलपुर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूथ कांग्रेस राहुल रजक के नेतृत्व में बांटी गई मिठाइयां, महापौर कार्यालय की भी हुई सफाई।
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के बीजेपी में शामिल होते ही एक तरफ बीजेपी में जश्न का माहौल बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता महापौर के खिलाफ तंज कस रहे हैं। यूथ कांग्रेस महापौर कार्यालय की सफाई कर मिठाइयां बांट रही है। वही महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही एमआईसी के 10 मेंबरों ने अपने एमआईसी पद से इस्तीफा आज सभापति रिंकू विज को दे दिया हैं।
जबलपुर नगर निगम की एमआईसी भंग हो गई है। नगर निगम के उप
Source link