[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- : Claims And Objections Received For The Investment Area, Committee Will Resolve The Complaints, Officials Will Decide The Land Use.
धार6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर का मास्टर प्लान तैयार हो रहा है। इसके निवेश क्षेत्र का दायर बढ़ाते हुए 14 नए गांवों को शामिल किया गया है। नगर व ग्राम निवेश कार्यालय ने 14 ग्रामों का नक्शा तैयार किया था। इसको लेकर दावे-आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। बीते 30 दिन के भीतर निवेश क्षेत्र में शामिल इन गांवों को लेकर करीब 130 आपत्तियां कार्यालय में आई है। इन आपत्तियों की सुनवाई को लेकर फिलहाल तिथि तय नहीं की गई है, किंतु लोकसभा आचार संहिता के पूर्व आपत्तियों पर सुनवाई होना तय है। दरअसल आपत्ति प्राप्त होने के पश्चात 30 दिनों के भीतर इन पर सुनवाई की जाना है। इन आपत्तियों की सुनवाई के पश्चात निवेश क्षेत्र के गांवों में लैंड यूज तय किए जाएंगे। जिसके बाद उसका प्रारूप नक्शा तैयार होने के बाद फिर दावे आपत्तियां बुलवाई जाएगी।
भूमि मुक्त करने की मांग शहर के मास्टर प्लान में निवेश
[ad_2]
Source link



