मध्यप्रदेश
Fraud case registered against former MLA’s nephew | पूर्व विधायक के भतीजे पर धोखाधड़ी का केस दर्ज: बेच हुए प्लॉट को फिर बेचा, प्लॉट की मालिक ने विरोध किया तो धमकाया

ग्वालियर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर में पूर्व में बेचे गए प्लॉट को कांग्रेस के पूर्व विधायक के भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोबारा बेच दिया। जब इसका पता प्लाट के मालिक को चला तो वह विरोध करने पहुच तो जो मकान बनाकर रह रहा था, उसने धमकी दी। घटना का शिकार प्लॉट बेचने वालों के पास पहुंचे तो ठगों ने भी धमकी दे दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के साहनपुर की है। घटना की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पूलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
Source link