Home मध्यप्रदेश Fruit Trader Murdered By Crushing His Head With A Stone In Ujjain...

Fruit Trader Murdered By Crushing His Head With A Stone In Ujjain Chhoti Mayapural – Amar Ujala Hindi News Live

35
0

[ad_1]

Fruit trader murdered by crushing his head with a stone in Ujjain Chhoti Mayapural

crime
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चिमनगंज थाना क्षेत्र के छोटी मायापुरी में रुपयों के लेनदेन को लेकर देर रात फल व्यापारी की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले व्यापारी की मां से मारपीट की और फिर बेटे पर पत्थर और फर्सी से हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित छोटी मायापुरी में रुपयों के लेनदेन की बात को लेकर आधा दर्जन लोगों ने एक फल व्यापारी और उसकी मां के साथ विवाद किया। गालीगलौच से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट और हत्या तक पहुंच गया। हत्यारे ने पहले युवक की मां को पीटा और उसके बाद पुत्र पर पत्थर और फर्सी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

 

चिमनगंज थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बताया कि छोटी मायापुरी में 20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर रविवार रात को बबलू पिता किशोर कछुआ उम्र 26 वर्ष के साथ क्षेत्र में रहने वाले गोलू, बिट्टा, भय्यू और अन्य आधा दर्जन लोगों ने रुपयों को लेकर विवाद किया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि हत्यारे ने पहले बबलू और उसकी मां कौशल्या बाई के साथ लातघूसों से मारपीट की और बाद में बबलू पर फर्सी और पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया। बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। पड़ोस के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर गए वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

बबलू की मां कौशल्याबाई की रिपोर्ट पर आधा दर्जन हत्यारो के खिलाफ ने धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीम गठित कर दी गई हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here