Home मध्यप्रदेश Mp News: Congress Wrote – Rajiv Gandhi’s Dream Came True, Cm Said...

Mp News: Congress Wrote – Rajiv Gandhi’s Dream Came True, Cm Said – If Sonia-rahul Gandhi Would Have Attended – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:कांग्रेस ने दिया राजीव गांधी को मंदिर का श्रेय तो सीएम ने पूछा

17
0

[ad_1]

MP News: Congress wrote - Rajiv Gandhi's dream came true, CM said - If Sonia-Rahul Gandhi would have attended

सीएम मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनाने की पहल करने के दावे को लेकर पलटवार  किया है। उन्होंने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आयोजित रविवार को भाजपा मुख्यालय में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस राममंदिर को लेकर श्रेय ले रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस राममंदिर के निमंत्रण को ठुकरा रही है। इस घटनाक्रम में कांग्रेस ही कांग्रेस को आईना दिखा रही है। कांग्रेस ये बात मानती है कि राजीव गांधी ने पहल की थी तो आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी आरती में सम्मिलित होते। 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज पूरा देश राममय के वातावरण में डूबा हुआ है। 500 वर्ष के बाद ये समय आया है। दो हजार साल पहले सम्राट विक्रमादित्य ने अयोध्या में जाकर जो मंदिर बनवाया था उसे काल के प्रवाह में विदेशी आक्रांताओं द्वारा ध्वस्त किया गया था। उसके लिए हिंदू समाज ने बहुत लंबी लड़ाई लड़ी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बात की पुष्टि है कि ये श्रीराम जी का जन्म स्थान है। इसका हक हिंदुओं को मिलना चाहिए। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय को शिरोधार्य करते हुए लागू कराया, शिलान्यास के समय भी माननीय प्रधानमंत्री मौजूद थे। 

कांग्रेस भी हुई राममय, पीसीसी के बाहर लगा पोस्टर

मध्य प्रदेश में कांग्रेस भी राममय हो गई है। पीसीसी कार्यालय को लाइटिंग से सजाया गया है। वहीं, राम मंदिर को लेकर श्रेय की सियासत भी तेज हो गई है। पीसीसी कार्यालय के बाहर राम मंदिर को लेकर पोस्टर लगाया गया है। इसमें लिखा है ‘राजीव गांधी का सपना हुआ साकार, राम मंदिर ने लिया आकार’। इसको लेकर ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जवाब दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here