Home मध्यप्रदेश Ratlam: Sailana Police Took Out A Procession Of History-sheeter Miscreants, Also Took...

Ratlam: Sailana Police Took Out A Procession Of History-sheeter Miscreants, Also Took Action Under Nsa. – Amar Ujala Hindi News Live

39
0

[ad_1]

Ratlam: Sailana Police took out a procession of history-sheeter miscreants, also took action under NSA.

रतलाम में बदमाशों का जुलूस निकाला।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र में चाकू मारकर लूट करने वाले दो कुख्यात गुंडों और हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बांसवाड़ा रोड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस वाहन खराब होने पर दोनों आरोपियों को पैदल थाने लाया गया। 

बता दें कि गुणावद निवासी एक युवक ने चाकू से हमला कर लूट का प्रकरण सैलाना थाने पर दर्ज करवाया था। बदमाश संदीप जाट के खिलाफ बलात्कार, हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली सहित मारपीट के 14 प्रकरण दर्ज हैं। उसके साथी हर्ष गुर्जर के खिलाफ भी मारपीट एंव अवैध वसूली के 6 प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को भेरूगढ़ जेल भेज दिया। दोनों बदमाशों को भेरूगढ़ जेल भेजने के पूर्व थाने का वाहन खराब होने की वजह से पैदल ही नगर में घुमाया गया। इस दौरान दोनों आरोपियों ने कान पकड़कर गुंडागर्दी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है के नारे भी लगाए।

यह है मामला

16 जनवरी को सैलाना थाना क्षेत्र के ग्राम गुणावद निवासी गेंदालाल पिता कचरूलाल कटारिया ने सैलाना थाने पर प्रकरण दर्ज करवाते हुए बताया था। वह कबाड़ का व्यवसाय कराया है। मंगलवार को कबाड़ का सामान खरीदने ग्राम शिवगढ़ गया था। शिवगढ़ बाजार में मुझे परिचित संदीप जाट मिल गया। उसके साथ उसका साथी हर्ष गुर्जर भी था। संदीप ने कहा बहुत दिनों बाद मिले हैं तो पार्टी तो बनती है। इसके बाद हम तीनो सैलाना पहुंचे और यहां से शराब की बोतल लेकर सकरावदा मार्ग स्थित भेरुघाटा पहुंचे। शराब पीते-पीते संदीप ने मुझसे रुपये मांगे मैंने रुपये देने से मना किया तो आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान संदीप ने जेब से चाकू निकालते हुए मेरे पेट के दाहिनी ओर तीन से चार वार किए। संदीप ने फरियादी की पेंट की जेब मे रखे दस हजार रुपए जबरदस्ती निकाल लिए और भाग गए। फरियादी मौके पर बेहोश हो गया था। सैलाना अस्पताल में उसे होश आया था। वहां से रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। 

हिस्ट्रीशीटर बदमाश है दोनों आरोपी

आरोपी संदीप जाट सैलाना थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसके खिलाफ बलात्कार, हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली और मारपीट के 14 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। वहीं हर्ष गुर्जर के खिलाफ भी अवैध वसूली और मारपीट के 6 प्रकरण सैलाना थाने में दर्ज है। 

रासुका की कार्रवाई कर भेजा भेरूगढ़ जेल

थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी है। इनके खिलाफ एसपी के निर्देश पर रासुका का प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर को प्रस्तुत किया गया था इस पर कलेक्टर ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की। जिसके बाद दोनों आरोपियों को भेरूगढ जेल भेज दिया गया।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here