[ad_1]
रायपुर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो।
राज्य के इकलौते दिल के सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी शुक्रवार से बंद हो जाएगी। अंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई)की एकमात्र कार्डियक एनेस्थेटिक डॉ. तान्या छौड़ा ने नौकरी छोड़ दी है। वे नोटिस पीरियड में थीं। 18 जनवरी को उनकी नौकरी का आखिरी दिन था। सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टर के नौकरी छोड़ने के कारण शुक्रवार को होने वाली 2 सर्जरी कैंसिल कर दी गई है। 24 मरीज पहले से वेटिंग में हैं। उन्हें भी अब प्राइवेट अस्पताल में साढ़े 4 लाख तक खर्च कर ऑपरेशन करवाना होगा। एसीआई में डेढ़ से पौने लाख में सर्जरी हो रही थी। एसीआई में 2021 से ओपन हार्ट सर्जरी शुरू की गई थी। तब से अब तक करीब 197 ऑपरेशन किए जा चुके हैं।
वहीं 1150 ऑपरेशन छाती और खून के नसों के किए गए हैं। छाती और
[ad_2]
Source link



