Home मध्यप्रदेश Sehore News Brother-in-law And Sister-in-law Consumed Poison In A Village In Ashta...

Sehore News Brother-in-law And Sister-in-law Consumed Poison In A Village In Ashta – Amar Ujala Hindi News Live

16
0

[ad_1]

Sehore News Brother-in-law and sister-in-law consumed poison in a village in Ashta

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीहोर में आष्टा ब्लॉक के एक गांव बफापुर ढाकनी में जीजा और साली ने एक साथ अज्ञात कारणों के चलते खेत पर जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के लिए परिजन सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा वहां मिला खाना जब्त कर जांच शुरू की है।

पुलिस के अनुसार, बफापुर ढाकनी निवासी पिंकेश पुत्र प्रेम सिंह मालवीय (38) तथा उसकी साली सलोनी पुत्री बाबूलाल (22) निवासी देवास अचेत अवस्था में अपने खेत पर मिले। बताया जाता है कि देवास निवासी सलोनी कुछ दिन पहले ही अपनी दीदी से मिलने बफापुर ढाकनी गांव आई थी। उसने अपने ही जीजा पिंकेश के साथ खेत पर अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन को जब इसका पता चला तो वह तुरंत ही दोनों को आष्टा शासकीय सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद सीहोर रेफर कर दिया।

जहरीला पदार्थ खाने के पीछे कारण क्या है इसको लेकर अभी तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लेकिन अगर इन दोनों को होश आ जाता है तो बयान के आधार पर ही घटना का कारण ज्ञात हो पाएगा। पुलिस इस घटना को प्रेम-प्रसंग के एंगल से भी जोड़ कर देख रही है। लेकिन सही कारण इस गंभीर घटना के पीछे क्या है, इसकी तह में पुलिस जाने के प्रयास में लगी है।

इस संबंध में टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि बफापुर ढाकनी गांव में जीजा, साली ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, जिनको प्राथमिक इलाज के बाद सीहोर रेफर कर दिया गया है। अभी दोनों ही बयान देने की स्थिति में नहीं थे, जिसके चलते स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here