[ad_1]
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के सेंटपॉल स्कूल के गोल्डन जुबली बैच के एलुमनाई स्टूडेंट्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में एलुमनाई स्टूडेंट्स शामिल हुए। ये वह भावुक पल था जब 50 साल पूर्व सेंटपॉल स्कूल से पास आउट स्टूडेंट्स वापस स्कूल आए। अभी पढ़ रहे बच्चों के सामने उनका स्कूल प्रिंसिपल फादर सीबी जोसफ के द्वारा शाल श्रीफल और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।

गोल्डन जुबली बैच के एलुमनाई स्टूडेंट्स को मोमेंटो देते हुए प्रिंसिपल फादर सीबी जोसफ।

वाइस प्रिंसिपल सिस्टर पेट्रिसिया ने किया सम्मानित।

प्रोग्राम में ग्रुप फोटो कराते एलुमनाई स्टूडेंट्स।

एलुमनाई स्टूडेंट को सम्मानित करती वाइस प्रिंसिपल सिस्टर पेट्रिसिया।

एलुमनाई स्टूडेंट को सम्मानित प्रिंसिपल फादर सीबी जोसफ।
एलुमनाई स्टूडेंट्स ने याद किया अपना जमाना
[ad_2]
Source link



