Home मध्यप्रदेश Ujjain Crime:पट्टे की जमीन को लेकर मां-बेटी पर जानलेवा हमला, पांच लोगों...

Ujjain Crime:पट्टे की जमीन को लेकर मां-बेटी पर जानलेवा हमला, पांच लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज – Ujjain Crime Deadly Attack On Mother And Daughter Over Leased Land

36
0

[ad_1]

Ujjain Crime Deadly attack on mother and daughter over leased land

मां-बेटी पर हमला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में माकड़ौन थाना क्षेत्र के कपेली गांव में महिला व युवती की लट्ठ से पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। गंभीर हालत में युवती व उसकी मां को उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां आईसीयू में युवती भर्ती है। घटना के बाद पुलिस ने गुर्जर समुदाय के पांच लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

माकड़ौन के कपेली गांव में हुई महिला, युवती व उसके परिवार की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने गोपाल मोंगिया निवासी अहिल्या बावड़ी ग्राम कपेली की रिपोर्ट पर गांव के शिवलाल गुर्जर, जगदीश गुर्जर, बद्रीलाल गुर्जर, अजय गुर्जर, होकम सिंह गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज किया है। अनिता व उसकी मां लाड़कुंवर उज्जैन के निजी अस्पताल में आईसीयू में उपचाररत है। अनिता की बहन विष्णुबाई ने बताया कि गांव मे उन्हें दो बीघा जमीन का पट्टा शासन से मिला है, जिसे पड़ोसी खेत वाले गुर्जर हथियाना चाहते हैं। इसी को लेकर सभी ने एकमत होकर बहन को लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बीच-बचाव के दौरान मां, पिताजी व मुझे भी लट्ठ समेत लात-घूसों से मारा। इधर, माकड़ौन थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा ने बताया कि उन्हें खेत में बकरी घुसने पर विवाद का पता चला है। घायलों को उज्जैन रैफर किया गया है व मारपीट करने वालों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here