[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Living Together For Two Months: Fight Broke Out After Argument, Young Man Poured Kerosene And Set The Girl On Fire, Injured After First Aid
धार5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लिवइन रिलेशनशिप में युवक व युवती दोनों किराए का मकान लेकर रह रहे थे, इसी बीच दोनों में कहासुनी हो गई। कुछ देर में कहासुनी मारपीट में बदल गई व अचानक युवक ने केरोसिन डालकर युवती को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद से ही युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है। परिजन अब युवती को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए हैं। सूचना के बाद से ही सरदारपुर पुलिस अब जान से मारने की नियत से आग लगाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है। बताया गया है कि युवती का शरीर 80 फीसदी जल चुका है।
पूरा मामला धार जिले की सरदारपुर तहसील का हैं, यहां पर
[ad_2]
Source link



