Ujjain:युवक ने फांसी लगाकर दी जान, बाइक पर लिखाया ‘गम से खाली नहीं कोई कोना, हम रहे ना रहे हम पर मत रोना’ – Ujjain News: Young Man Committed Suicide By Hanging Himself,

मृतक की बाइक पर लिखी शायरी बनी चर्चा का विषय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को फांसी के फंदे पर लटके एक युवक का शव बरामद किया था। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के बाद पुलिस ने वाहन खोजना का प्रयास किया, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली, लेकिन पुलिस उस समय अवाक रह गई जब उन्हें पता चला कि मृतक की गाड़ी पर लिखा था कि “गम से खाली नहीं कोई कोना, हम रहे ना रहे हम पर मत रोना”।
भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि भैरवगढ़-उन्हेल मार्ग पर सड़क किनारे पेड़ पर एक युवक का शव मंगलवार शाम फंदे पर लटका मिला था। युवक को फंदे पर देख राहगीर घबरा गए थे, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान राहुल पिता जगन्नाथ हीरावत 25 साल निवासी नागझिरी गांव उन्हेल के रूप में हुई है। जिसे कुछ वर्षों पूर्व पत्नी छोड़ चुकी है तथा युवक मजदूरी करता था। वह संभवतः अवसाद में था। बुधवार को युवक का पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद परिजनों के बयान लेकर मृत्यु के कारण का पता किया जाएगा।
Source link