Home मध्यप्रदेश Diwali: Emergency services will remain on alert | ग्वालियर में 24 घंटे...

Diwali: Emergency services will remain on alert | ग्वालियर में 24 घंटे मुस्तैद रहेगा फायर स्टेशन, छह महीने से बंद नंबर हुए शुरू

44
0

[ad_1]

ग्वालियर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित फायर स्टेशन - Dainik Bhaskar

ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित फायर स्टेशन

  • अस्पताल, पुलिस विभाग में भी इमरजेंसी लागू

दीपावली में कही कोई घटना न घटे, इसको लेकर फायर ब्रिगेड विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। शहर के हर प्रमुख चौक-चौराहा, बाजार, पटाखा मार्केट को केंद्रित करते हुए दमकल दस्ते तैनात कर दिए गए हैं। छोटे और बड़े दमकल वाहनों के अलावा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी तैयार रखा गया है। ग्वालियर के तीन फायर स्टेशन के अलावा 10 पॉइंट पर फायर बिग्रेड अलर्ट पॉजिशन में तैनात रहेंगी।
आपात स्थिति में आग बुझाने के लिए फोम और अन्य संसाधनों का भी इंतजाम फायर बिग्रेड की ओर से किया गया है। ग्वालियर में दमकल विभाग के तीन लैंड लाइन के नंबर पिछले कुछ महीने से बंद थे, जिनको दुरुस्त करा दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. अतिबल सिंह का कहना है कि तकनीकी खराबी से फोन बंद थे। जिनको सही करवा दिया गया है दीपावली पर दमकल दस्ता पूरी मुस्तैदी से तैनात है। इसी तरह जयारोग्य हॉस्पिटल, पुलिस विभाग भी 24 घंटे अलर्ट मोड़ पर रहेंगे।
34 फायर बिग्रेड पानी से लैस रहेंगी अलर्ट
फायर के नोडल ऑफिसर व डिप्टी कमिश्नर डॉ. अतिबल सिंह यादव ने बताया कि दीपावली और शहर विस्तार को देखते हुए कुछ नई फायर बिग्रेड मंगाई हैं। कुल मिलाकर 3 बुलट, दो एम्बुलेंस सहित 34 फायर बिग्रेड दीपावली पर अलर्ट पॉजिशन में रहेंगी। फायर स्टेशन सिटी सेंटर सहित पांच फायर सब स्टेशन हैं। महाराज बाड़ा और मुरार सब फायर स्टेशन पर फायर बिग्रेड तैनात कर दी गई हैं। गिरवाई में थोक आतिश्बाजी व मेला ग्राउंड पर फुटकर आतिशबाजी बाजार लगे होने पर यहां अस्थायी फायर सब स्टेशन बनाए गए हैं। जो 24 घंटे हर स्थिति पर नजर रखेंगे। फायर बिग्रेड के कन्ट्रोल रूम पर जैसे ही कोई घटना की सूचना मिलेगी निकटतम फायर बिग्रेड दो से पांच मिनट में स्पॉट पर पहुंचकर हालात पर काबू करेगी। इसके बाद बैकअप फायर बिग्रेड पहुंचेंगी।

हजार बिस्तर के अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर रहेंगे अलर्ट

हजार बिस्तर के अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर रहेंगे अलर्ट

अस्पताल में राउंड द क्लॉक रहेगी ड्यूटी जेएएच (जयारोग्य

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here