Home मध्यप्रदेश RPF caught jewelery worth Rs 1.5 crore | मुंबई से आए एक...

RPF caught jewelery worth Rs 1.5 crore | मुंबई से आए एक युवक को लिया अभिरक्षा में, सर्राफा एसोसिएशन ने कार्रवाही को बताया अवैध

40
0

[ad_1]

जबलपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आरपीएफ की टीम ने चेकिंग के दौरान मुंबई निवासी एक युवक के पास से करोड़ों रुपए के सोने के जेवरात जप्त किए है। युवक का नाम अविनाश बताया जा रहा है, जों कि मुंबई का रहने वाला है। आरपीएफ ने संदेह के आधार पर युवक अविनाश को जब पकड़ा तो उसके पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपए के सोने के जेवरात मिले। आरपीएफ ने जीएसटी विभाग को इस मामले की जानकारी दी है। आरपीएफ का कहना है कि अविनाश के पास से जेवरात संबंधित किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले हैं। इधर जानकारी मिलने के बाद सराफा एसोसिएशन के अधिकारी भी आरपीएफ थाने पहुंचे और उनकी कार्रवाई को अवैध बताया।

मुंबई निवासी युवक से आरपीएफ पुलिस ने पकड़े डेढ़ करोड़ रुपए के जेवरात।

मुंबई निवासी युवक से आरपीएफ पुलिस ने पकड़े डेढ़ करोड़ रुपए के जेवरात।

जानकारी के मुताबिक मुंबई निवासी अविनाश जो की सराफा व्यापारी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here