Home मध्यप्रदेश Union Minister Sadhvi Niranjan said while standing in Narmada | राम को...

Union Minister Sadhvi Niranjan said while standing in Narmada | राम को अय्याश, गंगामैया को चुड़ैल और भारतमाता को डायन कहने वालों को क्यों भेजे निमन्त्रण

39
0

[ad_1]

नर्मदापुरम6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बुधवार नर्मदापुरम में पहुंची। यहां भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में नुक्कड़ सभा की और नौका यात्रा निकाली। नर्मदा नदी में नाव में खड़े होकर उन्होंने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर जमकर आरोप लगाएं। उन्होंने कहा भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार है। इसका लोकार्पण 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। भगवान राम को काल्पनिक कहने वाले बोल रहे हमें मंदिर के लोकार्पण का निमंत्रण नहीं भेजा जा रहा। जिस गठबंधन के नेता राम को अय्याश, गंगा मैया को चुड़ैल और भारत माता को डायन कहते थे। उन्हीं डायन(भारत माता) ने उन नेताओं को जेल में भेजा है। साध्वी निरंजन ज्योति ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि भारत माता को डायन कहने वालों को मंदिर लोकार्पण का निमंत्रण भेजना चाहिए क्या? मैं आपको निमन्त्रण दें रहीं हूं कि 22 जनवरी को अयोध्या आइए। मैं राम लला का भव्य मन्दिर देखे।

केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की नौकारैली

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here