[ad_1]
भोपाल11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह ने रविवार रात्रि शाहपुरा सेंट्रल बैंक तिराहे से जनसंपर्क चालू किया। यह जनसंवाद कार्यक्रम भाजपा अरेरा मंडल के अध्यक्ष मुकुल लोखंडे के नेतृत्व में वार्ड-48 के अंतर्गत किया गया। प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह जब शाहपुरा गाँव में जनसंवाद करने पहुँचे, स्थानीय लोगों ने सिंह का गर्मजोशी से ढोलनगाड़ो से स्वागत किया। इस दौरान शाहपुरा शैतान सिंह चौराहे पर भरत सिंह पाल ने हनुमानजी का गदा भी भेंट किया गया।

जनसंपर्क में सिंह का जगह-जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत
[ad_2]
Source link



