Home मध्यप्रदेश Chhatarpur News:पति-पत्नी के विवाद में महिला ने खाया कीटनाशक जहर; गंभीर हालत...

Chhatarpur News:पति-पत्नी के विवाद में महिला ने खाया कीटनाशक जहर; गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती – Chhatarpur News: Woman Ate Pesticide Poison In Husband-wife Dispute; Hospitalized In Critical Condition

39
0

[ad_1]

Chhatarpur News: Woman ate pesticide poison in husband-wife dispute; hospitalized in critical condition

अस्पताल में भर्ती नवविवाहिता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के छतरपुर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में एक महिला ने पति से कहासुनी होने पर कीटनाशक दवा खा ली। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसके बाद महिला के परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम रामनगर निवासी विमला प्रजापति (25) पत्नी ओमप्रकाश प्रजापति है, जिसकी हाल ही में शादी हुई थी। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी विमला महाराजपुर की रहने वाली है। वह उससे अभद्रता और गाली देकर बात करती है। इस बात की सबूत यानी रिकॉर्डिंग उसके पास है। वहीं, पत्नी का कहना है कि यहां मेरी गलती है कि मैं अपने पति से गलत और अभद्र भाषा का प्रयोग करती हूं। जो कि मुझे नहीं करना चाहिए। मैनें अपनी मर्जी से गुस्से में जहरीला पदार्थ खा लिया, पर अब आगे से नहीं करूंगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here