[ad_1]
नर्मदापुरम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाइवे पर माखननगर-आंचलखेड़ा के बीच में तेज रफ्तार कार ने अलग-अलग दो बाइक को टक्कर मारी। हादसे में एक बाइक टक्कर के बाद हार्वेस्टर में जा घुसी। जिसमें एक 14 साल की बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। एक महिला व एक युवक घायल हो गए। जिन्हें रेफर किया गया। आंचलखेड़ा के पास भी कार ने दूसरी बाइक को टक्कर मारी। जिसके बाद कार में बैठे ड्राइवर और अन्य 2 युवक उतरकर भाग गए। आक्रोशित लोगों ने कार का कांच फोड़ दिया। घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी04 सीवी 0719 माखननगर से नर्मदापुरम की ओर आ रही थी। कार ने सबसे पहले अनियंत्रित होकर सुदर्शन पेट्रोल पंप के पास बाइक से टकराई और ड्राइवर कार लेकर भाग गया। वहीं बाइक बाजू में चल रहे हार्वेस्टर में जा घुसी। जिसमें बाइक पर बैठी 14 वर्षीय बालिका निकिता यादव निवासी पवारखेड़ा खुर्द की मौके पर ही मौत हो गई।

चंपा बाई यादव (35) को नर्मदापुरम रेफर किया। पंप से तीन किमी
[ad_2]
Source link



