Home मध्यप्रदेश Mp News:माइक्रो फाइनेंस महिला समूह से लोन दिलाने के नाम पर करता...

Mp News:माइक्रो फाइनेंस महिला समूह से लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी, 21 महिलाओं को लगा चुका था चपत – Mp News: Used To Cheat Micro Finance Women Group In The Name Of Getting Loan, Had Duped 21 Women

40
0

[ad_1]

MP News: Used to cheat micro finance women group in the name of getting loan, had duped 21 women

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कर्ज चुकाने एवं अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए महिलाओं को ठगी का शिकार बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाओं को माइक्रो फाइनेंस महिला समूह से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था। आरोपी 21 महिलाओं को करीब 67 हजार की ठगी कर चुका था।

पुलिस के अनुसार दिनांक 20 जुलाई 23 को बकरी पुल सीहोर निवासी आवेदिका ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट की थी। इसमें बताया था कि उसके व अन्य 14 महिलाओ के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने माइक्रो फाइनेंस महिला समूह में लोन दिलाने का झांसा देकर यूनियन बैंक आफ इण्डिया शाखा सीहोर की शाखा के बाहर ले गया और इन महिलाओ के दस्तावेज और प्रत्येक महिला से 3200 रुपये  लेकर लोन प्रोसेसिंग करने का बोलकर शाखा के अंदर गया और फिर बातों में उलझाकर वापस आने का बोलकर फरार हो गया। इस प्रकार इन 15 महिलाओ से कुल 48000 रुपये लेकर उक्त आरोपी फरार हो गया। 

रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 511/23 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के इसी क्रम में पुलिस लगातार अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी प्रकार दिनांक 28 सितंबर 23 को ग्राम शाईस्ताखेड़ी, खजूरी सड़क भोपाल निवासी फरियादिया ने भी इसी प्रकार का आवेदन कोतवाली थाने में दिया था। इसमें उसके व अन्य 06 महिलाओं को माइक्रो फाइनेंस महिला समूह में लोन दिलाने का बोलकर एक अज्ञात आदमी पंजाब एंड सिन्ध बैंक सीहोर शाखा में लेकर आया और दस्तावेज तथा लोन प्रोसेसिंग के 3200 रुपये लेकर बातो में उलझाकर कुल 6 महिलाओ से 19200 रुपये ठग लिए। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 737/23 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

कुल 21 गरीब महिलाओं के साथ हुई 67200 रुपये की इस ठगी का मामला सामने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी मदद ली। इसी बीच सूचना मिली कि उक्त आरोपी फिर से इसी प्रकार की ठगी करने की नियत से ग्रामीण क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने दबिश देकर ग्राम इमलिया भोपाल से आरोपी राजकुमार पिता गणेश राम अहिरवार (28) निवासी ग्राम इन्दरवास थाना ग्यारसपुर विदिशा हाल ग्राम इमलिया भोपाल को गिऱफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी राजकुमार से पूछताछ में उसने घटना स्वीकार की है तथा उस पर चढ़े कर्जे एवं शौक पूरा करने के लिए ठगी की वारदात करना बताया। आरोपी राजकुमार से 5000 रुपये नगदी एवं ठगी से पैसों से भरी गई लोन की ईएमआई की रसीदें एवं ठगी के पैसों से लिया गया मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here