[ad_1]
गुना2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चुनाव के दौरान अगर प्रत्याशी सादा बर्फी खिलाते हैं, तो 300 रुपये और अगर वह काजू कतली खिलाते हैं तो 900 रुपये प्रति किलो उनके खर्च खाते में जुड़ेंगे। इसी तरह अगर वे सादा बूंदी के लड्डू बंटवाते हैं तो 200 रुपये और देसी घी में बने बूंदी के लड्डू बंटवाते हैं, तो 500 रुपये प्रति किलो खर्च में जोड़े जाएंगे। वहीं VIP लंच पैकेट 250, सादा लंच पैकेट 150 और लंच पैकेट (पुड़ी, आलू सब्जी) के 70 रुपये जुड़ेंगे। जिला प्रशासन द्वारा राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्री की रेट तय कर दी गयी है।
तय रेट के अनुसार पाईप पंडाल निर्माण प्रतिवर्ग फीट 5 रू.
[ad_2]
Source link



