Home मध्यप्रदेश Police could not find the dead body found in the drain, |...

Police could not find the dead body found in the drain, | 14 दिनों से नाले में तलाश रही सिर फिर भी हाथ खाली, संदेही भी गायब

31
0

[ad_1]

ग्वालियर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पहले दिन नाले से मानव शरीर का धड़ निकलता सफाई कर्मी - Dainik Bhaskar

पहले दिन नाले से मानव शरीर का धड़ निकलता सफाई कर्मी

ग्वालियर में 14 दिन बीतने के बाद भी गुरुवार सुबह नाले में मिले धड़ के सिर को पुलिस अब तक नहीं ढूंढ पाई है, पुलिस सिर तलाशने के लिए नाले का चप्पा चप्पा छान मारा लेकिन पुलिस को अभी तक धड़ का सिर हाथ नहीं लगा है। बता दें कि जनकगंज थाना क्षेत्र के रामकुई मोटे महादेव मंदिर के पास स्वर्णरेखा नाले में 29 सितंबर को मानव शरीर का धड़ मिलने के बाद पुलिस ने एक बार फिर शुक्रवार को सर्चिंग अभियान चलाया था जिसमें मानव शरीर के हाथ और पैर नाले में पड़े मिले थे। गौरतलब है कि नाले में धड़ पड़े होने की खबर लगते ही सागरताल सरकारी मल्टी में रहने वाले लापता हुए 35 वर्षीय राजू खां के परिजन थाने पहुंचे थे, और नाले में मिले धड़ से राजू की हत्या की आशंका जताई थी। परिजनों ने जिस पर राजू की हत्या का आरोप लगाया था वह व्यक्ति पूरे परिवार सहित घर से गायब हो गया था। जिसपर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था, और पुलिस नाले में मिले धड़ के सिर और बाकी अंगों की तलाश कर रही थी।

दूसरे दिन भी सफाई कर्मी को नाले से मिल था मानव शरीर का पैर

दूसरे दिन भी सफाई कर्मी को नाले से मिल था मानव शरीर का पैर

डॉक्टर ने जांच में धड़ की थी मानव शरीर की पुष्टि

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here