[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- Nutrition Week Is Being Celebrated By Seva Bharti In Raisen From 23rd To 28th September, Workers Took Out A Vehicle Rally To Make People Aware.
रायसेन33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सेवा भारती द्वारा 23 से 28 सितंबर तक सुपोषण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत शहर में लोगों को जागरूक करने अच्छा खान-पान स्वस्थ रहने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
इसी क्रम में मंगलवार दोपहर को रायसेन सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने वाहन रैली निकाली जो शहर के रामलीला मैदान से गंजबाजार तालाब रोड से मुख्य बाजार से होती हुई लगभग 3 किलोमीटर पाटनदेव हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई।
रैली में शामिल कार्यकर्ता शहर के लोगों को जागरूक करने नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम में नारायण कुशवाह, चन्द्रशेखर शर्मा, राजेंद्र सिंह, राहुल परमार, कैलास ठाकुर, गोपाल साहू, सन्तोष लोधी, चिमन कुशवाह शामिल हुए।

[ad_2]
Source link



