[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dindori
- Former Minister Targeted The BJP Government, Said BJP Government Is Expert In Looting, Snatching Everyone’s Rights.
डिंडौरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

भाजपा के नेता केवल लूट खसोट में लगे है ,आदिवासियों पर अत्याचार कर रहे हैं। कहीं पेशाब कांड,तो कहीं चप्पलों से पिटाई करने में लगे हैं।ओबीसी समाज के हक को छीन रहे हैं। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को खदेड़ा जा रहा है। अधिकारियों के संरक्षण में यात्रा चल रही है।
आचार संहिता लगने दीजिए फिर देखना कितने लोग भाजपा के साथ चलते है।ये कहना है पूर्व कैबिनेट मंत्री जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी कमलेश्वर पटेल का।दरअसल कमलेश्वर पटेल मुख्य बस स्टैंड में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।कमलेश्वर पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन काल में 28 हजार आदिवासियों पर मुकदमे दर्ज किए गए है।अनुसूचित जाति के लोगो पर भी अत्याचार किया जा रहा है।प्रदेश को कर्जदार बनाने में लगे है।मुख्यमंत्री घोषणा पर घोषणा किए जा रहे हैं।
ये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करारा जवाब
डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम ने आरोप लगाया कि भोपाल में प्रधानमंत्री की सभा में पूरा प्रशासन लगा हुआ है डिंडौरी जिले के लोगो को बसों में भरकर ले गए है।जिला प्रशासन और भाजपा के लोगो की कोशिश थी की जन आक्रोश यात्रा में लोग शामिल न हो पाए लेकिन ये जन समूह इस बात का गवाह है कि डिंडौरी जिले के लोग भाजपा की सरकार से उनकी नीतियों और अत्याचार से नाराज है।षड्यंत्र कर आदिवासियों को फंसाने का काम कर रहें है।
प्रधानमंत्री सनातन विरोधी हैं
विधायक ओमकार मरकाम ने आरोप लगाया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन विरोधी है।खुद की माता का अंतिम संस्कार कर फिर कार्यक्रम में आ गए । जिसके साथ सात फेरे लिया हिंदू रीति रिवाज से धर्मपत्नी बनाया उसे छोड़ दिया।सनातन धर्म का पालन नहीं किया ।इससे अच्छा होता कि अपने छोटे भाई को मां का अंतिम संस्कार करने देते।
पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री कुलदीप नागरा ने कहा कि देश के नेता राहुल गांधी की टीम में कमलेश्वर पटेल ,ओमकार मरकाम दो रत्न है इनके कंधे में बहुत बड़ी जवाबदारी है इसलिए अब इनको जिताने की जिम्मेदारी अब आप लोगो की है। जन आक्रोश यात्रा में शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी,जिला अध्यक्ष अशोक पड़वार,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोषी साहू सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।


[ad_2]
Source link



