Home मध्यप्रदेश SAF jawan’s son hanged himself, died | छाेटी बहन ने सबसे पहले...

SAF jawan’s son hanged himself, died | छाेटी बहन ने सबसे पहले फंदे पर लटका देखा था भाई का शव

35
0

[ad_1]

भोपाल42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित सूरज नगर में एसएएफ जवान के बेटे ने रविवार को घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी छोटी बहन ने सबसे पहले शव को स्टोर रूम में लटका हुआ देखा था। पुलिस का कहना है सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। सोमवार को बॉडी का पीएम कराया जाएगा।

फायरमैन बनने की तैयारी कर रहा था

पुलिस के मुताबिक सूरज नगर निवासी अरुण मिश्रा पुत्र शिवप्रताप मिश्रा (20) फायरमैन बनने की तैयारी कर रहा था। उसके पिता शिव प्रताप एसएएफ में प्रधान आरक्षक हैं। अरुण की दादी का सतना में निधन हो गया है। विगत 14 सितंबर में शिव प्रताप मिश्रा, अपनी पत्नी और छोटे बेटे तरुण को लेकर सतना गए हुए हैं।

घर में अरुण और उसकी बहन अकेले थे

घर में अरुण और उसकी छोटी बहन करुणा मिश्रा (16) थी। करुणा ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह आठ बजे वह सोकर उठी और घर की साफ -सफाई करने लगी। सुबह दस बजे तक उसे भाई नजर नहीं आया। वह ऊपर वाले कमरे में पहुंची तो उसने भाई को स्टोर रूम में पंखे के कुंदे पर रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका देखा था।

बहन ने पिता को सूचना दी भाई फंदे पर लटका है

करुणा ने घटना की जानकारी पिता को दी। पिता ने परिचितों को घर भेजा था। परिचित घर पहुंचे और अरुण को फंदे से उतार लिया था, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक अरुण ने शनिवार शाम अपने छोटे भाई तरुण को कॉल किया था।

पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त किया

भाई से आखिरी बात चीत के दौरान उसने किसी तरह की समस्या नहीं बताई थी। पुलिस ने अरुण का मोबाइल जब्त किया है। पुलिस सीडीआर निकलवा रही है। घटनास्थल की तलाशी लेने पर सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है परिजनों के डिटेल बयानों में खुदकुशी के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here