Home मध्यप्रदेश Gas agency’s cash missing in Gormi | सेल्स एज्युकेटिव और कंप्यूटर ऑपरेटर...

Gas agency’s cash missing in Gormi | सेल्स एज्युकेटिव और कंप्यूटर ऑपरेटर पर संदेह, गोरमी पुलिस जुटी पड़ताल में

34
0

[ad_1]

भिंड36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
file-photo - Dainik Bhaskar

file-photo

भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र स्थित कचनाव रोड पर स्थित गैस एजेंसी से कैश गायब हो गया। ये मामला पंद्रह दिन पुराना है। गैस एजेंसी के मैनेजर ने पुलिस थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत की। पुलिस ने 3लाख 90 हजार नकदी गायब होने की एफआईआर दर्ज कर ली।

पुलिस के मुताबिक कचनाव रोड पर स्थित गैस एजेंसी से बीीते 7 सितंबर से सिलेंडर सेल्स की रकम एकत्रित हुई। कैशियर ने रकम गिनकर लॉकर में रख दी। शाम पांच बजे के बाद कैशियर रकम लॉक करके चला गया। इसके बाद अगले दिन कैशियर ने लॉक खोला तो रकम गायब मिली। इसके बाद ऑफिस में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि गैस एजेंसी के ऑफिस में पांच से छह कर्मचारी है। जब कैश नहीं मिला तो कंपनी के मैनेजर कौशल तिवारी निवासी निवारी मोहल्ला गोरमी ने पुलिस थाने में शिकायत की है। फरियादी ने शिकायत करते हुए सेल्स एज्युकेटिव दिलीप नरवरिया निवासी बालूपुरा और कंप्यूटर ऑपरेटर अमित नरवरिया निवासी मोहन पुरा पर रकम गायब किए जाने की शिकायत की है।

लंबे समय से कैमरे बंद

पुलिस ने इस मामले में पड़ताल की। प्राथमिक पड़ताल में ये बात सामने आई हैकि कैश चोरी करने वाला गैस एजेंसी का कोई कर्मचारी है, जिसने डुप्लीकेट चाबी बनवाकर रकम गायब की है। जब पुलिस ने एजेंसी के सीसीटीवी कैमरे देखना चाहते तो पिछले छह महीने से कैमरे खराब होने की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि फरियादी ने दो कर्मचारी पर संदेह जाहिर किया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here