Home मध्यप्रदेश Newly married woman hanged herself, died | पिता का आरोप दहेज के...

Newly married woman hanged herself, died | पिता का आरोप दहेज के लिए मार डाला मेरी बेटी को

41
0

[ad_1]

मुरैना9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना के देवगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंबल गुड़ा गांव में एक 20 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के माता-पिता मौके पर पहुंचे जिस पर महिला का पति एवं घर के अन्य सदस्य भाग गए। महिला के माता-पिता ने ससुरालीजन पर जान से मारने का आरोप लगाया है।

बता दें कि, नव विवाहिता रूबी की शादी उसके पिता रघुनाथ परमार निवासी, जगनेर आगरा ने धूमधाम के साथ अपनी सामर्थ अनुसार की थी। लेकिन लड़की के ससुराल के लोग उसे आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे। पिता रघुनाथ परमार ने बताया कि उनका दामाद हमेशा यह कहा करता था, कि जितना दहेज तुमने अपनी बड़ी लड़की की शादी में दिया है उतना ही दहेज हमें भी चाहिए। इस पर रघुनाथ परमार हमेशा यह कहकर टाल दिया करते थे कि जब हमारे लड़के की शादी होगी तब हम दे देंगे। लेकिन यह बात रूबी के पति पवन सिसोदिया को रास नहीं आती थी तथा वह उसके साथ आए दिन मारपीट करता रहता था। इस मारपीट के चलते रूबी ने मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात को अपने गले में साड़ी का फंदा बनाकर डाल दिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पकड़े जाने के भाई से भाग गया पति वह देवर

घटना के बाद जैसे ही खबर रूबी के माता-पिता को लगी वे तुरंत चंबल गुड़ा गांव गए। उन्हें देखकर एवं पुलिस को देखकर पवन सिसोदिया व उसका भाई घर से भाग गए। उसके माता-पिता भी भाग गए जिन्हें बाद में पुलिस पकड़ कर लाई।

लाश का कराया पीएम अपने साथ ले गए पिता

अपनी बेटी की लाश का पीएम कराने के बाद रूबी के पिता रघुनाथ परमार अपनी बेटी की लाश को अपने साथ अपने गांव जगनेर ले गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here