Home मध्यप्रदेश Smuggler arrested with smack worth Rs 1.5 lakh in Guna | राजस्थान...

Smuggler arrested with smack worth Rs 1.5 lakh in Guna | राजस्थान से लाया था स्मैक; पुलिस को देखते ही लगा दी दौड़

38
0

[ad_1]

गुना34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - Dainik Bhaskar

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जिले के मृगवास इलाके में पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा है। अंतर्राज्‍यीय बॉर्डर पर नाका चैकिंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्‍कर को पकड़ा। उसके कब्जे से 1.50 लाख कीमत की 15 ग्राम स्‍मैक सहित तस्‍करी में उपयोग की जा रही 80 हजार की बाईक जप्‍त की गई है। नशा तस्‍कर को स्‍मैक उपलब्‍ध कराने वाले सहित स्‍मैक के खरीदारों पर भी कार्यवाही की गई।

SP राकेश कुमार सगर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये जिले में नशे के अवैध कारोबार को समाप्‍त किये जाने के लिए नशा माफियाओं पर कार्यवाही करने के निर्देश अधीनस्‍थों को दिये गये हैं। इसके साथ ही दूसरे राज्‍य व जिलों से गुना जिले में नशीले पदार्थों की तस्‍करी रोके जाने के लिए जिले से अंतर्राज्‍यीय बॉर्डर एवं अंतरजिला बॉर्डर पर अलग-अलग पॉईन्‍ट चिन्हित कर चैकिंग नाका बनाये गये हैं। इन नाकों पर आने-जाने वाले वाहनों आदि पर निगरानी बनाये रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। नाकों पर तैनात पुलिस फोर्स द्वारा आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखते हुये सघन चैंकिंग की जा रही है।

इसी क्रम में एसडीओपी चांचौड़ा दिव्‍या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में जिले के मृगवास थाना प्रभारी SI जयवीर सिंह बघेल के नेतृत्‍व में बांसाहेड़ा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय कुमार लोधी व उनकी टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्र के राजस्‍थान राज्‍य से अंतर्राज्‍यीय बॉर्डर नाका गौमुख चैकिंग पॉइन्‍ट पर वाहन चैकिंग के दौरान राजस्‍थान तरफ से मोटर सायकिल से जिले में स्‍मैक तस्‍करी कर रहे नशा तस्‍कर को दबोचने में कामयाबी हासिल की गई है। SP ने बताया कि जिले के मृगवास थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्राज्‍यीय बॉर्डर नाका चैकिंग पोस्‍ट गौमुख नाके पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान राजस्‍थान के ग्राम कामखेड़ा तरफ से आई एक मोटर सायकिल क्रमांक MP08 MF 9040 को रोककर ड्राइवर से गाड़ी से संबंधित कागजात मांगे, तो वह हड़बड़ा सा गया। उसने अपने लोअर की जेब पर हाथ रखकर वहां से दौड़ लगा दी। पुलिस फोर्स द्वारा उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। उससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पवन(37) पुत्र रघुवीर सिंह मीना निवासी ग्राम धीस्‍याखेड़ी थाना मृगवास बताया। पुलिस के रोकने पर उसके इस तरह से भागने से पुलिस ने संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके लोअर की जेब से अवैध मादक पदार्थ 15 ग्राम स्‍मैक बरामद हुई।

नशा तस्‍कर पवन मीना को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जिसके कब्‍जे से 15 ग्राम स्‍मैक कीमती करीब1.50 लाख रूपये जप्त की गई। साथ ही स्‍मैक तस्‍करी में उपयोग की जा रही मोटरसायकिल कीमती करीबन 80 हजार रूपये सहित कुल 2.30 लाख रूपये का मशरूका विधिवत जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी पवन मीना से स्‍मैक के संबंध में पूछताछ करने पर उसने ग्राम घोरलाखेड़ी निवासी विवेक उर्फ कल्‍ला मीना द्वारा उसे राजस्‍थान से स्‍मैक उपलब्‍ध करवाना बताया। उसके द्वारा स्‍मैक को मृगवास निवासी बसंत उर्फ कल्‍लू ओझा व अभिषेक शर्मा को बेच देना बताये जाने पर मृगवास थाना पुलिस द्वारा आरोपी पवन मीना सहित उसे स्‍मैक उपलब्‍ध कराने वाले विवेक उर्फ कल्‍ला मीना एवं स्‍मैक के खरीददार बसंत उर्फ कल्‍लू ओझा एवं अभिषेक शर्मा के खिलाफ मृगवास थाने में मामला दर्ज किया गया है।

स्‍मैक तस्‍करी में गिरफ्तार आरोपी पवन मीना नशे का बड़ा तस्‍कर है, जिसके विरूद्ध गुना जिले के थाना चांचौड़ा में एनडीपीएस एक्‍ट का 1 अपराध, थाना मृगवास में एनडीपीएस एक्‍ट के 2 अपराध पंजीबद्ध हैं। फरार आरोपी बसंत उर्फ कल्‍लू ओझा के विरूद्ध मृगवास थाने में एनडीपीएस एक्‍ट के 2 अपराध पंजीबद्ध हैं। इनके अलावा भी आरोपियों का अन्‍य थानों में भी अपराधिक रिकॉर्ड हो सकता है, पुलिस द्वारा जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here