[ad_1]
सीहोर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीहोर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुदेश की मांग पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की तीन सड़कों के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली शासन से मिली है। इसमें ग्राम दुपाडिया दांगी से बडवेली मार्ग, ग्राम गढ़ी बगराज से माता मंदिर तक सीसी रोड और बदरखा से कलारा मार्ग का निर्माण किया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में इन सड़कों के निर्माण के बाद आवागमन और सुलभ हो जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर विधानसभा क्षेत्र में तीन सड़कों की स्वीकृति की सौगात मिली है। जिसमें दो करोड़ 10 लाख की राशि से दुपाडिय़ा दांगी से बडवेली मार्ग के अलावा 70 लाख की राशि से गड़ी बगराज से माता मंदिर तक सीसी मार्ग और एक अन्य बदरखा से कलारा मार्ग शामिल हैं।
[ad_2]
Source link



