Home मध्यप्रदेश Female doctors beat each other | आरोप- प्रत्यारोप लगाए, कलेक्टर ने दोनों...

Female doctors beat each other | आरोप- प्रत्यारोप लगाए, कलेक्टर ने दोनों को तलब किया; CEO की कमेटी जांच करेगी

16
0

[ad_1]

देवास41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जिला अस्पताल में शुक्रवार को दो महिला डॉक्टर आपस में भीड़ गई और दोनों में मारपीट हो गई। एक महिला डॉक्टर को नाक में हल्की चोट लगी है। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। वहीं मामले के बाद कलेक्टर गुप्ता ने दोनों महिला डॉक्टर को तलब किया है।

बताया गया है कि दोनों को समझाईश देकर मामले में जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में जांच दल गठित किया जा रहा है, जो आगे की जांच करेगा।

जानकारी के अनुसार, दो महिला डॉक्टर डॉ. पुष्पा पवैया और साधना वर्मा के बीच पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी। शुक्रवार को दोनों के बीच मारपीट हो गई।

डॉक्टर पुष्पा पवैया ने बताया कि डॉ. साधना वर्मा को सिविल सर्जन डॉ. एमपी शर्मा ने एचओडी बनाया है। इस बात को लेकर मुझे परेशान कर रही थी। मेरी अल्टरनेट ड्यूटी लगाई थी जबकि नियम के अनुसार डॉ. साधना वर्मा को ड्यूटी करनी थी। एक मरीज को देखने के लिए उसने कॉल पहुंचा दी। मैंने उससे शांति से बात करने के लिए कहा कि वह मरीज को देख रही थी। उसने उसे बाहर कर दिया और अंदर से दरवाजा लगा दिया। मैंने उससे कहा कि साधना तू मुझे क्यों परेशान कर रही है। उसने मुझे सीधे बिस्तर पर पटक दिया और चप्पल से मारना चालू कर दिया। डॉक्टर पवैया ने डॉ. साधना पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भ्रष्ट है। रात को ऑपरेशन करती है और खुलेआम मरीजों से पैसे लेती है।

इधर, डॉ. साधना वर्मा ने कहा कि मैं यहां बैठकर मरीज देख रही थी। ओटी में मेरी महिला मरीज लेटी हुई थी, जिसको तीन बच्चे है। उसका ऑपरेशन मुझे करना था। डॉ. पवैया बाहर से आई और मेरे साथ गाली गलौज करने लग गई। मेरा प्रमोशन ही विवाद का कारण है। डॉ. राणा मैडम रिटायर्ड होने वाले हैं। उनके बाद मुझे मेटरनिटी का चार्ज दे दिया गया है। ये नहीं चाहती है कि मैं यहां काम करूं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here