Home मध्यप्रदेश All three accused of gang rape with minor arrested | मां से...

All three accused of gang rape with minor arrested | मां से कुछ देर में आने का कहकर निकली थी, झाड़ियों में बैठी देख बजरंग दल ने पुलिस को बुलाया

39
0

[ad_1]

इंदौर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के लसूड़िया इलाके में निपानिया वाइन शॉप के यहां एक 15 साल की लड़की सोमवार रात संदिग्ध अवस्था में थी। बजरंग दल कार्यकर्ता ने पुलिस को सूचना दी। लड़की को थाने लाया गया तो उसने बताया कि तीन लड़कों ने उसके साथ रेप किया। रात को अफसरों ने लड़की के बंद कमरे में बयान कराए। इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अफसर इस मामले में जल्द खुलासा करेंगे।

टीआई तारेश सोनी के मुताबिक बेकरी गली में रहने वाली 15 साल की लड़की को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर थाने लेकर आया गया। लड़की ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ गई थी। जिसके बाद फैजान, जीतू और राहुल ने उसके साथ रेप किया ओर इलाके में कार से उतारकर फरार हो गए। बाद में यहां से गाड़ी से गुजर रहे बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की नजर लड़की पर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। अफसरों के मुताबिक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लॉकडाउन में छोड़ दी पढ़ाई
पिता के मुताबिक लड़की 6th क्लास तक पढ़ी हुई है। उसने लॉकडाउन के चलते पढ़ाई छोड़ दी। वहीं परिवार में एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। पिता के मुताबिक शाम 5 बजे मां से बेटी ने कहा था कि वह खाना जल्दी बना ले। कुछ देर में वह आती है। जिसके बाद सीधे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के मोबाइल से कॉल आया। वह थाने पहुंचे। यहां उन्हें अफसरों ने बेटी से नहीं मिलने दिया। पकड़ाए आरोपियों में एक छोटी खजरानी, एक मालवा मिल ओर एक धार का रहने वाला है।

एमआईजी में कर चुकी शिकायत
लड़की पूर्व में भी इसी तरह के एक मामले में एमआईजी थाने में शिकायत कर चुकी है। बताया जाता है कि मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाने को लेकर इस तरह की शिकायत की बात सामने आई है। फिलहाल अफसर इस मामले में कुछ कहने से बच रहे हैं। पकड़ाए तीनों आरोपी ब्राउन शुगर का नशा करने का आदि है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here