Home मध्यप्रदेश Expensive liquor kept in luxury cars seized | 3 कारों में रखी...

Expensive liquor kept in luxury cars seized | 3 कारों में रखी लाखों रुपए की शराब जप्त, अपार्टमेंट की पार्किंग से हो रही थी डिलेवरी

16
0

[ad_1]

जबलपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आगामी दिनों में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है, लिहाजा चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाही भी कर रही है। ADG उमेश जोगा के निर्देश पर जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए 50 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जप्त की है। जबलपुर की संजीवनी नगर पुलिस ने 1 आरोपी से लगभग 80 पेटी अंग्रेजी शराब और 3 लक्जरी कार जप्त की है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर पुलिस ने यह कार्रवाही रविवार की तड़के सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आयुषी पाम ग्रीन अपार्टमेण्ट में रखी है।

मौके पर शराब जब्ती की कार्रवाई करते हुए पुलिस।

मौके पर शराब जब्ती की कार्रवाई करते हुए पुलिस।

CSP एचआर पांडे ने बताया कि क्राईम ब्रांच एवं संजीवनी नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी। पुलिस को देखकर स्कार्पियो का चालक गाड़ी लेकर भागा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका नाम देवेन्द्र उर्फ दीपू शर्मा जो कि बेलखेड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने स्कापिर्यो की तलाशी ली तो उसमें 12 पेटी अंगेजी शराब रखी हुई है। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 11 हजार है। पुलिस ने शराब सहित स्कार्पियो को जप्त किया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि 2 अन्य गाड़ियों में भी शराब लोडकर आयुषी पाम ग्रीम अपार्टमेंट की पार्किंग में छुपा कर खड़ी किया गया है।

मौके पर खड़ी ब्लैक कार और उसमें रही शराब को पुलिस ने किया जप्त।

मौके पर खड़ी ब्लैक कार और उसमें रही शराब को पुलिस ने किया जप्त।

आरोपी की निशादेही पर पुलिस आयुषी पाम ग्रीन अपार्टमेंट की पार्किंग में पहुंची, जहॉ एक सफेद रंग की सफारी एमपी 20 सीजी 0388 एवं ब्लेक कीया सेल्टोस क्रमांक एमपी 20 सीके 0088 में खडी थी। दोनों गाड़ियों की तलाशी लेने पर सफारी में 35 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 3 लाख 73 हजार रुपए थी। इसी प्रकार से कीया सेल्टोस क्रमांक एमपी 20 सीके 0088 की तलाशी लेने पर उसमें 19 पेटी शराब रखी हुई थी। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 53 हजार रुपए है। पुलिस ने तीनो गाड़ियों को कब्जे में लिया है।

इस सफेद कार में भी रखी थी लाखों रुपए की शराब।

इस सफेद कार में भी रखी थी लाखों रुपए की शराब।

संजीवनी नगर थाना पुलिस ने 6 लाख 38 हजार रुपए की शराब सहित तीनों कार जिसकी जिसकी कीमत 45 लाख रूपए की है, जप्त करते हुये आरोपी देवेन्द्र पाण्डे उर्फ दीपू के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पूछताछ कर रही है कि उसने शराब कहा से लाई थी और कौन लोग उसके साथ है।

ब्लैक स्कॉर्पियो से लाखों रुपए की शराब सहित एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ब्लैक स्कॉर्पियो से लाखों रुपए की शराब सहित एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here