Home मध्यप्रदेश Employee attacked outside liquor shop | चार दिन के संघर्ष के बाद...

Employee attacked outside liquor shop | चार दिन के संघर्ष के बाद बुधवार रात मौत

39
0

[ad_1]

इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के जीएनटी इलाके की शराब दुकान पर शराब पीने गए एक टिंबर फैक्ट्री के कर्मचारी पर चार से पांच लोगों ने हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में घायल युवक को पुलिस व अन्य लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चार दिन बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

छत्रीपुरा इलाके में आने वाली देशी शराब की दुकान पर शनिवार रात मुकेश (40) पुत्र नंदूपाल निवासी गड़रिया मोहल्ला पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। गंभीर हालत में काफी देर तक वह सड़क पर पड़ा रहा। बाद में उसे उपचार के लिये एमवाय अस्पताल भेजा। यहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पहले मारपीट का मामला दर्ज किया है। अब मुकेश के शव का एमवाय में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

शराब पीने गया था
मुकेश के पिता नंदूपाल ने बताया कि वह टिंबर फेक्ट्री में काम करता था। वह शनिवार को वहां शराब पीने गया। इसी दौरान पहले से शराब पी रहे लोगों का उससे विवाद हुआ। जिसके बाद उस पर हमला किया गया। हालांकि छत्रीपुरा पुलिस शराब दुकान में फुटेज देखने की बात कर रही है। इसके बाद ही हमलावरों की जानकारी सामने आ पाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here