Home मध्यप्रदेश Theft of lakhs in businessman’s house in Sohagpur | दुकान संभालने गई...

Theft of lakhs in businessman’s house in Sohagpur | दुकान संभालने गई माँ और पत्नी, चोर घर चुरा ले गए नगद 3 लाख समेत जेवर

61
0

[ad_1]

नर्मदापुरम29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम के सोहागपुर में एक व्यापारी के घर चोरों ने दिनदहाड़े सेंधमारी की। पुलिस को चुनौती देते हुए चोर व्यापारी के घर की अलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखे नगद 3 लाख रुपय और करीब 12 तोले के सोने के जेवर चुरा ले गए। चोरी की वारदात मंगलवार दोपहर में हुई। जब व्यापारी की पत्नी और मां दुकान संभालने के लिए घर में ताला लगाकर गई थी। उसी दौरान चोरों ने घर में धावा बोल दिया। लाखों रुपय के जेवर और नगदी रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए। चोरी होने से क्षेत्र में लोगों को सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई हैं।

पुलिस के मुताबिक चिंटू अग्रवाल सोहागपुर में व्यापारी है। चिंटू अग्रवाल द्वारा कई कंपनियों की एजेंसी संचालित की जाती है। दोपहर में उनकी मां और पत्नी घर में ताला लगाकर दुकान संभालने गई थी, चिंटू अग्रवाल व्यापारियों से आर्डर व पैसा लेने के लिए चला गया। कुछ देर बाद जब चिंटू दुकान पर पहुंचा और पत्नी, मां घर पहुंची तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था, जब अंदर जाकर देखा तो घर की सभी अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा हुआ था। घर में रखे करीब 3 लाख रुपए और करीब 12 तोला सोना चोर चुरा ले गए। घटना की सूचना मिलते ही सोहागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज किया। पुलिस चोरी की तलाश में संदिग्धों से पूछताछ कर रहीं है। CCTV फुटेज भी खंगाल रही है। ताकि चोर को ढूढ़ने में आसानी हो।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here