Home मध्यप्रदेश 12 players from Ujjain participated in West Zone Karate Competition in Goa...

12 players from Ujjain participated in West Zone Karate Competition in Goa | गोवा में वेस्ट जोन कराते प्रतियोगिता में शामिल हुए उज्जैन के 12 खिलाड़ी

43
0

[ad_1]

उज्जैन10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन | गोवा के मनोहर पार्रीकर स्टेडियम में 25 से 27 अगस्त तक आयोजित वेस्ट जोन कराते प्रतियोगिता में उज्जैन जिले के 12 खिलाड़ी शामिल हुए। इसमें मप्र, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, छग सहित 6 राज्य के करीब 700 खिलाड़ी शामिल हुए हैं।

कोच मुकुंद झाला के अनुसार उज्जैन से पायल खरबूजा, यशी तवर, दिशान घोसिया, जेनिस पटेल, हर्ष खंडेलवाल, जीत झाला, केशव पांचाल, अनिकेत यादव, शुभांकर उपाध्याय, रूद्राक्ष देवड़ा, सुजल और शुभम सोलंकी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। बालिका टीम का प्रतिनिधित्व मुख्य प्रशिक्षक पूर्वा झाला एवं बालक टीम का प्रतिनिधित्व मुख्य प्रशिक्षक कुलदीप सिसौदिया कर रहे हैं। प्रतियोगिता में एमपी स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर, एमपी स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के सचिव महेश कुशवाह के साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here