Home मध्यप्रदेश MLA Gaikwad reached among the public; Told the workers – tell the...

MLA Gaikwad reached among the public; Told the workers – tell the public about the development works of the government | जनता के बीच पंहुचे विधायक गायकवाड़; कार्यकर्ताओं से कहा- जनता को सरकार के विकास कार्यो के बारे में बताएं

16
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • MLA Gaikwad Reached Among The Public; Told The Workers Tell The Public About The Development Works Of The Government

हरदा11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शनिवार को नर्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में BJP कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। - Dainik Bhaskar

शनिवार को नर्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में BJP कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ।

शनिवार को शहर की नर्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में भाजपा के हरदा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में महाराष्ट्र के कल्याण से 7 दिनों से विधानसभा के प्रवास पर आए विधायक गणपत गायकवाड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच पहुंचकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यो के विषय में अवगत कराएं।

उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा पूरी विधानसभा की जनता भाजपा की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अंतिम पायदान पर गरीब, मजदूर किसान और आम जनता के लिए दिन रात सरकार काम कर रही है।

अब हम चुनाव के मुहाने पर खड़े है आप सभी को पूरी मेहनत के साथ जनता का विश्वास जीतकर हरदा विधानसभा जीतना है। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में काम करें उचित समय आने पर सभी माप दंडों पर खरा उतरने प्रयास करें।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता लगातार अपनी मेहनत और लगन के साथ पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करता है। हर मतदान केंद्र पर हमें अपने वोटो को चिन्हित करते हुए 100 प्रतिशत मतदान के साथ हमारे विरोधी वह भी अपने पक्ष में लाकर जीत सुनिश्चित करना है।

जनता के लिए किए गए कल्याणकारी कामों और विकास के दम पर आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जब से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है। तभी से विधानसभा क्षेत्र ही नहीं हरदा जिले की दशा और दिशा बदलने के लिए भरपूर प्रयास किए हैं। चाहे सड़कों की बात हो हर हाल-चाल की बात हो आवाज की बातों चिकित्सा के क्षेत्र में हो शिक्षा के क्षेत्र में है चारों तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काम किए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here