Home मध्यप्रदेश Hundreds of students reached the collectorate upset due to non-availability of nursing...

Hundreds of students reached the collectorate upset due to non-availability of nursing and paramedical exams for 3 years, students told the collector the problem | 3 साल से नर्सिंग और पैरामेडिकल की एग्जाम नहीं होने से परेशान सैकड़ो छात्र पहुंचे कलेक्ट्रेट, कलेक्टर को बताई छात्रों ने समस्या

36
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Hundreds Of Students Reached The Collectorate Upset Due To Non availability Of Nursing And Paramedical Exams For 3 Years, Students Told The Collector The Problem

रतलाम42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम में आज नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा आयोजित नहीं किए जाने की शिकायत की है। दरअसल वर्ष 2020-21 से लेकर अब तक नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज में परीक्षा ही आयोजित नहीं हो सकी है। जिसकी वजह से छात्र जीवन का 3 साल का मूल्य समय निकल जाने के बाद भी इन युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। कलेक्ट्रेट में पहुंचकर ज्ञापन सोपा और कलक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से मिलकर अपनी व्यथा बताई। हालांकि मामला कोर्ट में होने की वजह से इस मामले पर निर्णय माननीय न्यायालय और शासन को लेना है। लेकिन कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या को वह शासन तक पहुंचएंगे।

दरअसल में नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं मैं आज शहर में रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दे दिया। कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं कलेक्टर से मिले बिना नहीं जाना चाहते थे। इसके बाद कलेक्टर मौके पर पहुंचे और उनकी समस्या पूछी। छात्रों ने बताया कि नर्सिंग की पढ़ाई के लिए उन्होंने वर्ष 2020-21 में अलग-अलग निजी कॉलेज में एडमिशन लिया था। लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक प्रथम वर्ष की परीक्षा ही आयोजित नहीं हुई है। छात्रों को कहना है कि इस वजह से उनका बहुमूल्य समय तो जा ही रहा है वही कॉलेज में हर साल फीस भी भरना पड़ रही है। ज्ञापन शॉप का में छात्र-छात्राओं ने जल्दी नर्सिंग की परीक्षा आयोजित करवाने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here