Home मध्यप्रदेश Husband commits suicide after killing wife, two kids (Updates) | ujjain news...

Husband commits suicide after killing wife, two kids (Updates) | ujjain news | पति ने भी सुसाइड किया; डॉगी को मारने जा रहा था, पत्नी के मना करने पर हमला

39
0

[ad_1]

उज्जैनकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन में एक शख्स ने पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद सुसाइड कर लिया। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आरोपी ने शराब पीकर झगड़ा किया। पत्नी, फिर बेटे-बेटी की हत्या कर दी। दो बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना बड़नगर के बालोदा में शनिवार देर रात की है। रविवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बालोदा के रहने वाले दिलीप पवार पर कुत्ता भौंक रहा था। वह घर से तलवार लेकर कुत्ते को मारने के लिए दौड़ा। पत्नी गंगा पवार ने समझाया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बेटी नेहा (17), फिर बेटे योगेंद्र (14) को भी तलवार से हमला कर मार डाला। घर में मौजूद दो और बेटे छत पर भागे और वहां से कूदकर जान बचाई। बाद में दिलीप ने भी तलवार से अपना गला काटकर खुदकुशी कर ली।

जान बचाकर भागे बच्चों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर मकान में घुसी। पति, पत्नी और उनके दोनों बच्चों के शव पड़े थे। हर तरफ खून फैला था। FSL टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

दिलीप ने अपने 14 साल के बेटे योगेंद्र की हत्या की। बेटी को भी मार डाला।

दिलीप ने अपने 14 साल के बेटे योगेंद्र की हत्या की। बेटी को भी मार डाला।

पत्नी और दो बच्चों को मारने के बाद दिलीप ने तलवार से अपनी गर्दन काट ली।

पत्नी और दो बच्चों को मारने के बाद दिलीप ने तलवार से अपनी गर्दन काट ली।

खबर लगातार अपडेट की जा रही है…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here