[ad_1]
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धरमटेकड़ी के ग्राम सिहोरा मडक़ा में रहने वाली एक नाबालिग अपने ही घर के पीछे कुएं में संदिग्ध अवस्था में मिली जिससे हडक़ंप मच गया। परिजनों के मुताबिक तीन संदिग्ध लड़कों ने उसे यहां पर फेंक दिया था ऐसा बयान दिया गया है, हालांकि परिजनों ने एक मोबाईल की भी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस उन संदिग्ध लड़कों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात की है, यहां रहने वाले एक नाबालिग घर के पीछे कुएं में संदिग्ध अवस्था में झाडिय़ों में फंसी मिली जिसको परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया है, वहीं बालिका से धरमटेकड़ी पुलिस पूछताछ कर रही है।
कौन है संदिग्ध लड़के, बार बार बयान बदल रही बालिका
दरअसल बालिका ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 3 लड़कों ने उसे कु एं में फेंककर भाग गए थे, जबकि एक लड़के के कुएं में गिरने की भी बात कही जा रही है, ऐसे में पुलिस अब लड़की के बयान के आधार पर नए सिरे से मामले की जांच करेगी ऐसा कहा जा रहा है। फिलहाल सारे मामले के बाद हडकंप मचा हुआ है।
[ad_2]
Source link



