Home मध्यप्रदेश Bahadarpur sub center will be maintained on August 13, electricity will not...

Bahadarpur sub center will be maintained on August 13, electricity will not come for 2 hours | 13 अगस्त को बहादरपुर उप केंद्र का मेंटेनेंस होगा, 2 घंटे तक नहीं आएगी बिजली

37
0

[ad_1]

बुरहानपुर (म.प्र.)43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 13 अगस्त को 132-33 केवी अति उच्चदाब बहादरपुर उप केंद्र में आवश्यक रखरखाव कार्य कराया जाएगा। इसके कारण शहर के आधे से ज्यादा हिस्से में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। साथ ही उपकेंद्र उद्योग नगर, 33 केवी आजाद नगर उप केंद्र पर रखरखाव होगा।

बिजली कंपनी कार्यपालन यंत्री शहर प्रेमचंद पटेल ने बताया-रविवार 13 अगस्त को उच्च दाब उप केंद्र बहादरपुर का आवश्यक रखरखाव होगा। इसके कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

जानिए 13 अगस्त को कहां कहां काम होगा और कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित

– अति उच्च दाब 132 केवी उप केंद्र बहादरपुर के 33-11 केवी उपकेंद्र उद्योग नगर का रखरखाव होने से गार्डिया और लखोटिया टेक्सटाइल्स, जमालपुरा, बाजार फैक्ट्री, अंजनी प्रोसेस, सुपर साइजिंग, तिब्बिया कॉलेज, कमल प्रोसेस, गीता प्रोसेस, काला बाग, सेंट टेरेसा स्कूल, गणपति मंदिर, रोशन साइजिंग, गणपति नाका थाना, मोमिनपुरा क्षेत्र, टेड़ी ईमली क्षेत्र, स्व ठाकुर शिवकुमार सिंह का निवास क्षेत्र, नील कमल प्रोसेस, राजेश इंडस्ट्र्रीज, कैलाशपति टेक्सटाइल्स, हनुमान उद्योग और सभी उद्योग नगर स्थित एलटी औद्योगिक क्षेत्र प्रभावित होंगे।

-132 केवी उपकेंद्र बहादरपुर के 33-11 केवी ओपीएच केंद्र का रखरखाव होने से बहादरपुर रोड, कृषि बीज निगम, चाणक्यपुरी, गुरूगोविंद सिंह कॉलोनी, नई पुरानी इंदिरा कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल, अन्नपूर्णा प्रोसेस, हमीदपुरा, अंसार नगर, ताज नगर, सलामत नगर, तुलसी सरोवर, अमृत नगर, जमुना नगर, सूर्यम कॉलोनी, अर्वाचीन स्कूल, नवकार नगर, हमीदपुरा पुराना, मुर्गी फॉर्म डीएल 16-3 अन्नपूर्णा नगर आदि क्षेत्र।

– 132 केवी उपकेंद्र बहादरपुर के 33-11 केवी आजाद नगर उप केंद्र का मेंटेनेंस होने से हनुमान साइजिंग, आलमगंज क्षेत्र, सिंधीपुरा, गेट क्षेत्र, आजाद नगर चौराहा क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र, केएल लाइन, बड़ी मजार, लोहार मंडी क्षेत्र, सोनार पट्टी, सिंधी धर्मशाला, गुजराती स्कूल, कांच मंदिर क्षेत्र, सरदार पटेल कॉलोनी, खैरखानी वार्ड, उदासीन आश्रम, नागझिरी घाट क्षेत्र, इतवारा क्षेत्र, बंगड़ीवाला क्षेत्र, बैरी मैदान, बुधवारा चौराहा, कादरिया स्कूल, बीबी की मस्जिद, अख्तर कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर और टीआईटी कॉलोनी में दो घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कंपनी अफसरों के अनुसार कार्य की आवश्यकता को देखते हुए समय कम ज्यादा भी किया जा सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here