Home मध्यप्रदेश Girl reached lover’s house demanding 70 thousand | युवक ने जमकर बरसाएं...

Girl reached lover’s house demanding 70 thousand | युवक ने जमकर बरसाएं थप्पड़, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज हुआ

35
0

[ad_1]

सतना20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सतना के बरौंधा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ उसके प्रेमी ने अपने परिजनों के साथ गाली-गलौज मारपीट कर दी। लगभग 15 दिन पुरानी इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रखा है।

जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट के जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली 26 वर्षीया युवती के साथ उसके प्रेमी गेंदालाल यादव पिता स्व राजाराम यादव निवासी अर्जुनपुर कोरियान और उसके भाई ने गाली गलौज मारपीट की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया गया है कि युवती विकलांग विश्वविद्यालय की छात्रा है, जबकि गेंदालाल भी विकलांग विश्वविद्यालय की कैंटीन में काम करता है। साल 2018 में युवती और गेंदालाल का संपर्क एक-दूसरे से हुआ था। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया था। इस बीच गेंदालाल युवती से अपनी जरूरतों के लिए पैसे भी लेता रहता था। उसने युवती से बाइक खरीदने के लिए 70 हजार रुपए लिए थे। एक्सीडेंट होने पर इलाज के लिए भी 10 हजार रुपए उसने युवती से लिए थे। वह अपने गांव अर्जुनपुर कोरियान चला आया था। इस दौरान युवती को पैसों की जरूरत पड़ी और गेंदालाल से उसका सम्पर्क भी नहीं हो पाया तो युवती 21 जुलाई को अर्जुनपुर पहुंच गई। लेकिन वहां पहुंची युवती को देख न केवल गेंदालाल ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया बल्कि उसके साथ गाली- गलौज, मारपीट भी शुरू कर दी।

यही नहीं गेंदालाल का बड़ा भाई कुंज बिहारी यादव भी युवती को थप्पड़ जड़ने लगा। अपने प्रेमी के घर पर प्रेमी के हिंसक बर्ताव से आहत युवती वहां से रोते बिलखते चुपचाप चित्रकूट लौट गई। बाद में उसने 28 जुलाई को बरौंधा थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गेंदालाल और कुंज बिहारी यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here