Home मध्यप्रदेश गैरेज वाले की सतर्कता से पकड़ाया मामला, पुलिस ने जब्त किया ऑटो...

गैरेज वाले की सतर्कता से पकड़ाया मामला, पुलिस ने जब्त किया ऑटो | number one, auto two, the garage operator called the police

43
0

[ad_1]

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन शहर में एक ही नंबर की दो ऑटो होने का हैरान कर देने वाला मामला उस समय सामने आया जब ऑटो चालक अपनी ऑटो रिपेयर करवाने गैरेज पर पहुंचा यहाँ खड़े एक व्यक्ति ने ऑटो को पहचान कर अपने दोस्त को फोन लगाकर बुला लिया। कुछ ही देर में वही दोस्त उसी नंबर का ऑटो लेकर उक्त स्थान पर पहुंच गया। एक ही नंबर के दो ऑटो देख सभी चौक गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूरा मामला सोमवार दोपहर का है जब ऑटो चालक विजय सिंह अपनी ऑटो क्रमांक MP 13 R 0751 ठीक करवाने के लिए गाड़ी अड्डे पर रिजवान खान के गैरेज पहुंचा। यहाँ ऑटो ठीक होता उससे पहले उक्त ऑटो को देख रिजवान हैरान रह गए। दरअसल MP 13 R 075 इसी नंबर का ऑटो उनके दोस्त फाजलपुरा निवासी फरहान के पास है। उन्होंने तुरंत फरहान को अपने गैरेज पर बुलाया तो पता चला की एक ही नंबर के दो ऑटो शहर में दौड़ रहे है। रिजवान ने बताया की विजय की गाडी के पेपर चेक किये तो पता चला की उसके पास रजिस्ट्रेशन वर्ष 2017 एमपी 09 इंदौर आरटीओ का है। और वो उज्जैन में ऑटो का नंबर बदलकर चला रहा था। फरहान ने चिमनगंज पुलिस को सूचित किया पुलिस ने ऑटो जब्त कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऑटो चोरी का है या सिर्फ नंबर प्लेट लगाकर चालान से बचने के लिए ऐसा कर रहा था। पुलिस को पता लगा की आरोपी ने दो माह पहले ही ऑटो इंदौर से ख़रीदा था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here