Home खास खबर CM शिवराज दौरा: युवाओं ने कहा आई लव यू मम्मा, सीएम शिवराज...

CM शिवराज दौरा: युवाओं ने कहा आई लव यू मम्मा, सीएम शिवराज ने मुस्कुराते हुए जवाब में कहा ‘लव यू टू’…

42
0

छतरपुर. टीकमगढ़ शहर के सर्किट हाउस में माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अनावरण किया इसके बाद जैसे ही सीएम शिवराज मंच पर पहुंचे तो युवाओं ने आई लव यू मम्मा कहकर उन्हें बुलाया यह सुनकर सीएम शिवराज मुस्कुरा गए और जवाब में उन्होंने भी लव यू टू कहा.

विकास पुरुष पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी ,मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री तुलसीराम सिलावट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह , मंत्री बृजेन्द्र यादव ,मंत्री सुरेश राठखेड़ा , मंत्री ओ.पी. एस. भदौरिया , भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना , खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी , पृथ्वीपुर विधायक डॉ० शिशुपाल यादव राकेश गिरि डॉ नंदकिशोर नापित सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने प्रतिमा के अनावरण के बाद कहा कि माधवराव सिंधिया ने देश और बुंदेलखंड के विकास के लिए अपना अहम योगदान दिया है प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जतारा के लिए रवाना हो गए. लाडली बहना कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं से कहा कि अभी हर महीने ₹1000 मिल रहे हैं धीरे-धीरे राशि बढ़कर 3000 की जाएगी
कांग्रेस ने बंद कर दी थी योजनाएं
कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि सवा साल की कांग्रेस सरकार ने भाजपा की कई जन हितैषी योजनाओं को बंद कर दिया था तीर्थ दर्शन योजना, किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं को बंद कर गरीब जनता के साथ धोखा किया। इस दौरान सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को करप्शन नाथ कहा।
कमलनाथ की श्री राम कथा पर कसा तंज
पूर्व सीएम कमलनाथ की ओर से कराई जा रही श्रीराम कथा के सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा कि मैं संतो के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता छतरपुर जिले के एक संत पूरे देश में प्रसिद्ध है लेकिन कमलनाथ के साथी वरिष्ठ कांग्रेसी उनके खिलाफ लगातार टिप्पणियां करते हैं.


नौगांव में 5 किलोमीटर से ज्यादा का रोड शो
शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3.20 बजे नौगांव शहर में पहुंचकर रोड शो एवं एक आमसभा करने वाले थे लेकिन टीकमगढ़ और जतारा में आयोजित कार्यक्रमों के चलते वे लगभग 3 घंटे विलंब से नौगांव पहुंचे। नौगांव में उनका रोड शो शाम साढ़े 6 बजे शुरू हो पाया जो रात 9 बजे तक चला। मुख्यमंत्री ने नगर में लगभग 5 किलोमीटर से ज्यादा का रोड शो किया मुख्यमंत्री जतारा से सभा कर करीब 6:15 बजे नौगांव पहुंचे नौगांव के बापू डिग्री तिराहा से रोड से प्रारंभ हुआ जो टीवी अस्पताल तिराहा, लेबर चौक, कल्याण दास चौराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए सभा स्थल बस स्टैंड पर समाप्त हुआ.

जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया गया आत्मीय स्वागत

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान की एक झलक और अभिवादन के लिए  विशाल जनसमुदाय उमड़ पड़ा। नौगांव एवं क्षेत्र की जनता ने रोड शो के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा  और फूल मालाओं से मुख्यमंत्री श्री चौहान का भव्य स्वागत किया। नागरिकों ने सड़क के दोनों तरफ कतारबद्ध होकर मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा की। मुख्यमंत्री ने रोड शो के दौरान रथ से उतरकर लाड़ली बहनों द्वारा बनाई गई राखी को स्वीकार किया और उन्हें धन्यवाद दिया।महिलाओं ने अपने शिवराज भईया द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने पर खुशी व्यक्त कर योजना के लिए आभार जताया। नौगांव की जनता के अपार स्नेह से मुख्यमंत्री श्री चौहान भी अभिभूत हुए। रोड शो के मौके पर नौगांव की गलियों और चौराहों पर भी अपार जनसमूह  मौजूद रहा । लोगों ने घर की छत से भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। जनसमूह द्वारा मुख्यमंत्री जिन्दाबाद और प्यारे भईया एवं प्यारे मामा जिन्दाबाद के नारे लगाए गए। लाड़ली बहनों के अलावा अन्य योजनाओं के लाभार्थी हितग्राहियो ने भी हाथों में तख्ती लेकर अभिवादन किया।

रोड शो के दौरान कृष्णा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति ब्रजेन्द्र सिंह गौतम, पुष्पेंद्र सिंह गौतम ने cm का भव्य स्वागत किया। छतरपुर जिले के नौगांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने महाराजपुर क्षेत्र के दावेदारों अपना जमकर जलवा दिखाया पर हकीकत है कि कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रजेन्द्र सिंह गौतम के सामने सभी बोने नजर आये। बीजेपी को चाहिये नया जोश और नई सोच। गरीबी को करीब से देखने वाला व्यक्तित्व। ब्रजेन्द्र गौतम ने गरीबी भी देखी और खुद की ताकत पर बुंदेलखंड का देश में नाम कृष्णा विश्वविद्यालय को साकार रूप देकर किया। महारजपुर विधानसभा से ब्रजेन्द्र गौतम का नाम लगभग तय माना जा रहा है जो बीजेपी को वापसी दिलाने में सक्षम भी है.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव-गांव से ग्रामीणों को लाया गया

Video

इस दौरान नगर में लगभग 5 किमी लंबा रोड शो करते हुए मुख्यमंत्री ने एक नुक्कड़ आमसभा कोभी संबोधित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव-गांव से ग्रामीणों को लाया गया था। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हुई इस अव्यवस्था के कारण कई ग्रामीण दिनभर भूखे बैठे रहे और कार्यक्रम उपरांत भूखे ही वापस गांव की ओर लौट गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नौगांव में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 78 करोड़ 32 लाख रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें नौगांव सहित जिले के निर्माण कार्य शामिल हैं। इसी तरह पिछले महीनों में हुए जिले के 353 करोड़ 30 लाख रूपए के विकास कार्यों को भी मुख्यमंत्री ने हरी झण्डी दिखाई। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने जहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए तो वहीं नेताओं ने प्रचार में ताकत झोंक दी। कलेक्टर संदीप जीआर और एसपी अमित सांघी दिन भर नौगांव में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सडक़ों पर घूमते रहे। वहीं महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की चाहत रखने वाले नेताओं ने पूरे नौगांव शहर को अपनी तस्वीरों के पोस्टर से पाट दिया। 

अपनी-अपनी मांगों के साथ सीएम से लगाई गुहार

मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में कई संगठन और कर्मचारी अपनी-अपनी मांगों को लेकर भी पहुंचे। सरकारी स्कूलों में महज दो हजार रूपए के मासिक मानदेय पर भोजन बनाने वाली रसोईया बहनों ने भी अपने भैया शिवराज से मानदेय बढ़ाने की मांग की। हालांकि उनका मांग पत्र सीएम तक नहीं पहुंच पाया। ग्राम झींझन से आयीं विमला सेन ने बताया कि मासिक दो हजार रूपए में परिवार का भरण-पोषण नहीं हो रहा। मुख्यमंत्री हमारी कब सुनेंगे। इसी तरह ग्राम बिलहरी से आईं सुमन प्रजापति ने कहा कि मजदूर भी हमसे ज्यादा पैसा कमाते हैं। हम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूलों में भोजन बनाते हैं हमें कम से कम कलेक्टर दर के हिसाब से 400 रूपए प्रतिदिन तो मिलना ही चाहिए। आयोजन में आयीं ग्राम पुरवा की एक महिला पुंटी बाई ने कहा कि वे सुबह 10 बजे आयीं थीं जो लोग लाए थे उन्होंने खाने के लिए भी नहीं पूछा। एक विद्यार्थी साकेत रिछारिया ने मुख्यमंत्री से मांग उठाई है कि 75 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रूपए दिए जाने चाहिए, तो वहीं नोगांव जन मोर्चा की ओर से एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए नौगांव के बंगलों के नामांतरण में लगी रोक को हटाने की मांग उठाई। 

केन-बेतवा लिंक परियोजना का कार्य जल्द ही शुरू होगा
युवाओ का भविष्य बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री सीखों कमाओ योजना 13 अगस्त से शुरू होगी
नौगांव में नया सर्व सुविधा युक्त बस स्टैण्ड और लाड़ली बहना पार्क बनेगा
शासकीय इंजीनिरिग कॉलेज में कम्प्यूटर आईटी और इलेक्ट्रीकल ब्रांच खोली जाएगी

मुख्यमंत्री के साथ सांसद वीरेंद्र कुमार, पूर्व मंत्री ललिता यादव, पूर्व विधायक गुड्डन पाठक, भंवर राजा, बड़ा मलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष हरगोविंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।

देखिए कार्यक्रम की तस्वीरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here