Home मध्यप्रदेश भाजपा की षड्यंत्रकारी नीति से सजग रहें कार्यकर्ता, मंडलम, सेक्टर और कार्यकर्ताओं...

भाजपा की षड्यंत्रकारी नीति से सजग रहें कार्यकर्ता, मंडलम, सेक्टर और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया | 7000 votes rigged, workers should be aware of BJP’s conspiratorial policy – seniors gave guidance to Karada BLA, Mandalam, sector and workers

40
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shajapur
  • 7000 Votes Rigged, Workers Should Be Aware Of BJP’s Conspiratorial Policy Seniors Gave Guidance To Karada BLA, Mandalam, Sector And Workers

शाजापुर (उज्जैन)24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस ने जो कहा है वह हमेशा किया है। आज घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। हर दिन नया घोटाला सामने आ रहा हैं। हमें जनता को इस सच से रुबरू करवाना है। भाजपा ने खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई और सब कुछ महंगा कर दिया। समय कम है और हमारी सरकार की हर तरफ मांग है। यही वो समय है जब हम लोगों के दिलों में अपनी जगह बना सकते हैं। इसलिए मतदाता सूची तैयार करें और लोगों को अपने साथ जोड़ें ताकि हम इस षड्यंत्रकारी सरकार को उखाड़कर जनता को राहत दिला सकें।

यह बात पूर्व जलसंसाधन मंत्री व विधायक हुकुमसिंह कराड़ा ने शनिवार को गांधी हाल में मंडलम, सेक्टर, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक में सभी को मार्गदर्शन और प्रोत्साहित करते हुए कही। कराड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तोड़ने की राजनीति कर रही है। भाजपा ने 7 हजार नामों में गड़बड़ी की है और 4 हजार से अधिक फर्जी नाम जुड़वाए हैं। किसी से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। एक-एक वोट हमारे लिए कीमती है। इसलिए मतदाता सूची के काम में अभी से जुट जाएं और घर-घर जाकर मतदाता सूची का मिलान करें। उन्होंने कहा कि हाल ही में नगर पालिका चुनाव हुए हैं जिसमें आप लोगों ने मतदाता सूची का काम किया है जिसका अनुभव आप लोगों को यहां काम आएगा।

बैठक को वरिष्ठ कांग्रेसी माणकचंद बोथरा, काजी एहसान उल्ला, राधेश्याम मालवीय, नवनीत दुबे, नवीन दुबे, बालकृष्ण चतुर्वेदी, अजबसिंह पंवार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज सक्सेना ने किया तथा आभार विनीत दीक्षित ने माना। इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला चौहान, मोतीसिंह कराड़ा, राजकुमार कराड़ा, देवकरण गुर्जर, जूनेद मंसूरी, अजीज मंसूरी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शाजापुर को दोनों समय मिलेगा नर्मदा का पानी

पूर्व मंत्री कराड़ा ने बताया कि नर्मदा का पानी सबसे पहले मक्सी को मिलेगा। शाजापुर प्रॉपर को दोनों समय मिलेगा। इसके अलावा पूरी विधानसभा के 270 गांवों को पानी दिया जाएगा। जिससे 3 लाख बीघा के क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं आएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here